विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष बने अरुण ( फोटो मनमोहन 29)
विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन में आमसभा के बाद नयी कमेटी का गठनसंवाददाता, जमशेदपुरन्यू बाराद्वारी साकची कुम्हारपाड़ा विश्वकर्मा नगर स्थित विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन में शनिवार को जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की आमसभा हुई. अध्यक्षता अरुण कुमार ठाकुर ने की. आमसभा में महामंत्री ने समाज का प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष शालीग्राम मिस्त्री ने चार साल के आय व्यय का ब्योरा […]
विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन में आमसभा के बाद नयी कमेटी का गठनसंवाददाता, जमशेदपुरन्यू बाराद्वारी साकची कुम्हारपाड़ा विश्वकर्मा नगर स्थित विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन में शनिवार को जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की आमसभा हुई. अध्यक्षता अरुण कुमार ठाकुर ने की. आमसभा में महामंत्री ने समाज का प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष शालीग्राम मिस्त्री ने चार साल के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. इस दौरान शिक्षा बजट में एक लाख, भवन के रख रखाव में दो लाख व अन्य क्षेत्रों में प्रस्तावित मंदिर के निर्माण में कमेटी गठन किया गया. बैठक के बाद चुनाव पदाधिकारी अनूप लाल शर्मा, पर्यवेक्षक देवनाथ शर्मा व बीरेंद्र शर्मा की देखरेख में नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अरुण कुमार ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया. नयी कमेटी इस प्रकारअध्यक्ष : अरुण कुमार ठाकुरउपाध्यक्ष : अक्षयवट शर्मा, राम सेवक शर्मामहामंत्री : अर्जुन शर्मासहायक सचिव : राजेंद्र विश्वकर्मा, बीएन शर्मामुख्य संगठन मंत्री : लखन विश्वकर्माकोषाध्यक्ष : शालीग्राम मिस्त्री