नहीं पड़ा एक भी टेंडर
जीएनएसी ने सिटी बस परिचालन के लिए निकाला टेंडर, लगा ग्रहणसंवाददाता, जमशेदपुर सिटी बस के परिचालन पर एक बार फिर ग्रहण लग गया. बसों के परिचालन के लिए जेएनएसी की ओर से टेंडर निकला गया था. अंतिम दिन शनिवार को दोपहर तक एक भी टेंडर फॉर्म की बिक्री नहीं हुई. एक भी आवेदन न आने […]
जीएनएसी ने सिटी बस परिचालन के लिए निकाला टेंडर, लगा ग्रहणसंवाददाता, जमशेदपुर सिटी बस के परिचालन पर एक बार फिर ग्रहण लग गया. बसों के परिचालन के लिए जेएनएसी की ओर से टेंडर निकला गया था. अंतिम दिन शनिवार को दोपहर तक एक भी टेंडर फॉर्म की बिक्री नहीं हुई. एक भी आवेदन न आने से जेएनएसी ने टेंडर रद्द कर दिया. अब पुन: री-टेंडर निकालने पर मंथन चल रहा है. अप्रैल से शहर में 23 रू टों पर 50 सिटी बसों का परिचालन शुरू होना था. डाक की राशि ज्यादा होने से नहीं पड़ा टेंडर डाक की राशि ज्यादा होने से बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए निबंधित संस्था, संगठन, निजी कंपनी या परिवाहक ने टेंडर में भाग नहीं लिया. ग्यारह महीने तक सिटी बस परिचालन के लिए जेएनएसी ने चार ग्रुपों में टेंडर का रेट तय किया था. ग्रुप ए में न्यूनतम डाक की बोली 17 लाख 20 हजार, ग्रुप बी में 25 लाख 80 हजार, ग्रुप सी में 20 लाख 64 हजार और ग्रुप डी में 22 लाख 36 हजार रुपये तय की गयी थी. ग्यारह माह में इतनी बड़ी राशि देने के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ.