गोविंदपुर : उधार नहीं देने पर गोली मारी, गंभीर
– घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे की- शनिवार को टीएमएच में देर शाम हुआ ऑपरेशन – आरोपी रमण झा की तलाश में जुटी पुलिस संवाददाता, जमशेदपुर कोल्ड ड्रिंक उधार नहीं देने पर गोविंदपुर के शेषनगर निवासी अखिलेश्वर कुमार सिंह को पड़ोसी रमण झा ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. अखिलेश्वर का गोविंदपुर के […]
– घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे की- शनिवार को टीएमएच में देर शाम हुआ ऑपरेशन – आरोपी रमण झा की तलाश में जुटी पुलिस संवाददाता, जमशेदपुर कोल्ड ड्रिंक उधार नहीं देने पर गोविंदपुर के शेषनगर निवासी अखिलेश्वर कुमार सिंह को पड़ोसी रमण झा ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. अखिलेश्वर का गोविंदपुर के बोल बम चौक के पास कोल्डड्रिंक और सुधा दूध की दुकान है. अखिलेश्वर के सिर में गोली लगी है. शनिवार देर शाम टीएमएच अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया. घटना शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे की है. घटना के बाद गोविंदपुर पुलिस रमण झा की तलाश कर रही है. पुलिस ने उसके विद्यापतिनगर आवास में छापेमारी की. वह फरार है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उसने अपनी दुकान नहीं खोला है.बताया जाता है कि शुक्रवार रात अखिलेश्वर अपनी दुकान में बैठा था. इसी दौरान उसके बगल का दुकानदार रिया ऑटो पार्ट्स के रमण झा अपने कुछ दोस्तों के साथ आया. उसने कोल्डड्रिंक क ी मांग की. अखिलेश्वर ने कोल्डड्रिंक उधार देने से मना कर दिया. इसके बाद सभी वहां से चले गये. कुछ देर के बाद रमण झा फिर अखिलेश्वर की दुकान पर आया. उस वक्त अखिलेश्वर अपनी दुकान बंद कर रहा था. तभी रमण ने अखिलेश्वर को गोली मार दी और फरार हो गया. आस पास के लोगों ने उसे घर पहुंचाया. इसके बाद परिजन उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. टाटा मोटर्स के डॉक्टरों ने बताया कि अखिलेश्वर के सिर में गोली फंसी हुई है. डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया. शनिवार शाम करीब छह बजे से अखिलेश्वर का ऑपरेशन शुरू हुआ, जो करीब पांच घंटे तक चला.