डीवीसी के चेयरमैन ने किया चांडिल सब स्टेशन का निरीक्षण
संवाददाता, जमशेदपुर दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यूके लैंगस्टिन ने शनिवार को चांडिल स्थित डीवीसी पावर सब स्टेशन और कॉलोनी का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत श्री लैंगस्टिन ने नीलडीह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने डीवीसी के जमीन पर किये गये अतिक्रमण के […]
संवाददाता, जमशेदपुर दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यूके लैंगस्टिन ने शनिवार को चांडिल स्थित डीवीसी पावर सब स्टेशन और कॉलोनी का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत श्री लैंगस्टिन ने नीलडीह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने डीवीसी के जमीन पर किये गये अतिक्रमण के संबंध में विस्तार से की. उन्होंने अधीक्षण अभियंता एमके भट्टाचार्य को अतिक्रमण की पूरी रिपोर्ट देने को कहा. ताकि राज्य सरकार से पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्य हो. इस मौके पर डॉ एजी लकड़ा, अधीक्षण अभियंता एमके भट्टाचार्य कार्यपालक अभियंता एसके लकड़ा आदि उपस्थित थे. शाम में श्री लैंगस्टिन ने डिमना लेक का भ्रमण किया.