निशक्तों की सहायता को चलेगा हैंड टू हैंड अभियान (फोटो : मनमोहन.)

मानगो में समर्थ उड़ान की इंडिया फाउंडेशन की राज्य स्तरीय बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के डिमना रोड में रविवार को सामाजिक संगठन समर्थ उड़ान की इंडिया फाउंडेशन की राज्य स्तरीय बैठक हुई. इसमें संगठन के कार्यों की चर्चा व पिछले दिनों किये गये कार्यों को समीक्षा की गयी. संगठन की नेशनल हेड लीजा खुशबू ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:04 PM

मानगो में समर्थ उड़ान की इंडिया फाउंडेशन की राज्य स्तरीय बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के डिमना रोड में रविवार को सामाजिक संगठन समर्थ उड़ान की इंडिया फाउंडेशन की राज्य स्तरीय बैठक हुई. इसमें संगठन के कार्यों की चर्चा व पिछले दिनों किये गये कार्यों को समीक्षा की गयी. संगठन की नेशनल हेड लीजा खुशबू ने कहा कि फाउंडेशन नि:शक्तता अनुकूल समाज के लिए कार्य कर रहा है. इस कार्य को और अच्छे तरीके से कैसे किया जाये, बैठक में मुख्यत: इसी मसले पर चर्चा हुई. बैठक में नि:शक्त अनुकूल समाज के निर्माण के लिए हैंड टू हैंड अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत सदस्यों से हर महीने कम से कम 101 रुपये सहयोग राशि एकत्र की जायेगी. वहीं नये सदस्यों को जोड़ने पर भी विचार किया गया. इस क्रम में संगठन के उद्देश्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए सदस्यों की विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग की गयी. बैठक में आगामी दिये जानेवाले कार्यों की रूपरेखा भी तैयारी की गयी. इसमें संगठन की प्रदेश प्रमुख साक्षी शंकर समेत कई ग्रुप मेंबर शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version