भाकपा ने तय की आंदोलन की रूपरेखा
बारीगोड़ा-राहरगोड़ा शाखा की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएपीएल व बीपीएल कार्ड, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत व नये चापानल लगाने समेत अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) आंदोलन करेगी. इसे लेकर पार्टी की बारीगोड़ा-राहरगोड़ा शाखा की एक बैठक रविवार को हुई. इसमें कहा गया कि आंदोलन को सशक्त बनाने के […]
बारीगोड़ा-राहरगोड़ा शाखा की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएपीएल व बीपीएल कार्ड, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत व नये चापानल लगाने समेत अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) आंदोलन करेगी. इसे लेकर पार्टी की बारीगोड़ा-राहरगोड़ा शाखा की एक बैठक रविवार को हुई. इसमें कहा गया कि आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए जनाधार मजबूत किया जायेगा. पार्टी नेता अंबुज ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी सशक्त विरोध दर्ज करायेगी. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ 14 मई को आहूत आंदोलन के मद्देनजर शाखा लोगों को गोलबंद करेगी. बैठक में पार्टी के लोकल काउंसिल सचिव जयकांत सिंह ने अपने विचार रखे. बैठक में शाखा सचिव सत्येंद्र सिंह, गुरुदेव करवा, राम सिंह, रंजन पांडेय, भगवान सिंह, गंगा बहादुर, रत्नेश कुमार, भरत बहादुर, बबलू महतो, केके तिवारी, रामानुज उपाध्याय, त्रिवेणी सिंह, सुखमति लहरी, रूक्मणी मुर्मू, रेणु मुर्मू सहित अन्य शामिल हुए.