हेल्थ बुलेटिन : डॉ लक्ष्मी कुमारी
नोट : डॉक्टर की फोटो डाली जा चुकी है. फोल्डर से ले लें. डॉ लक्ष्मी कुमारी, जनरल फिजिशियनथायरॉयड में जीवनभर दवा लें थायरॉयड महिलाओं को होने वाली साधारण बीमारी में से एक है. यह हॉर्मोनल इंबेलेन्स, खानपान में बदलाव व स्ट्रेस के कारण हो सकती है. इस बीमारी में शरीर में कई प्रकार के बदलाव […]
नोट : डॉक्टर की फोटो डाली जा चुकी है. फोल्डर से ले लें. डॉ लक्ष्मी कुमारी, जनरल फिजिशियनथायरॉयड में जीवनभर दवा लें थायरॉयड महिलाओं को होने वाली साधारण बीमारी में से एक है. यह हॉर्मोनल इंबेलेन्स, खानपान में बदलाव व स्ट्रेस के कारण हो सकती है. इस बीमारी में शरीर में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलते हैं. जैसे मोटापा, खून की कमी, पैर व हाथों में जलन, कमजोरी, बालों का झड़ना, अनियमित मासिक आदि. अगर ऐसे लक्षण दिखायी दें तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे बचाव के लिए जहां तक हो सके स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए. इसके अलावा रेगुलर एक्सरसाइज करना चाहिए. तेल-मसाले का सेवन कम करना चाहिए. इसमें डॉक्टर जीवन भर दवाई लेने की सलाह देते हैं. बीमारी : थायरॉयडलक्षण : मोटापा, खून की कमी, पैर-पैर में जलनउपाय : स्ट्रेंस नहीं लें, डॉक्टर की सलाह लें