वीआरएस के लिए मजबूर न करे प्रबंधन
-टेल्को मजदूर यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक-कई प्रस्ताव पारित किये गयेसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को मजदूर यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक कॉमरेड बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित किये गये. प्रस्ताव में कहा गया है कि टाटा मोटर्स प्रबंधन वीआरएस के नाम पर जोर जबरदस्ती न करे. जब स्कीम लाने के साथ प्रबंधन […]
-टेल्को मजदूर यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक-कई प्रस्ताव पारित किये गयेसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को मजदूर यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक कॉमरेड बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित किये गये. प्रस्ताव में कहा गया है कि टाटा मोटर्स प्रबंधन वीआरएस के नाम पर जोर जबरदस्ती न करे. जब स्कीम लाने के साथ प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि यह स्वैच्छिक है और मान्यता प्राप्त यूनियन ने भी इस पर दवाब नहीं डाले जाने की बात कही थी. पर, कार्मिक विभाग के अधिकारी को निर्धारित कोटा दे दिया गया है. बैठक में मजदूरों पर दिये जा रहे दबाव का विरोध करने का आ ान किया गया. बैठक में राम अयोध्या राम, दिनेश प्रसाद सिंह, रामजीवन, श्रवण कुमार, जगदीश सिंह, शिवाधर विश्वकर्मा, राजेंद्र राम, एसएन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.