प्रारंभिक शिक्षकों का राष्ट्रीय सम्मेलन शहर में फोटो टीचर 1 एवं 2
फाउंड्री यूनियन मध्य विद्यालय में हुई झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक- राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिया गया निर्णय, 20-21 जून को होगा सम्मेलनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया एलीमेंट्री टीचर फेडरेशन से संबद्ध झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शहर में प्रारंभिक शिक्षकों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसे लेकर संघ की एक […]
फाउंड्री यूनियन मध्य विद्यालय में हुई झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक- राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिया गया निर्णय, 20-21 जून को होगा सम्मेलनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया एलीमेंट्री टीचर फेडरेशन से संबद्ध झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शहर में प्रारंभिक शिक्षकों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसे लेकर संघ की एक बैठक रविवार को इस्ट प्लांट बस्ती स्थित फाउंड्री यूनियन मध्य विद्यालय में हुई. बैठक फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई. इसमें आशुतोष कुमार राकेश, मो तस्लीमुद्दीन व संघ के प्रदेश महासचिव लाला बाबू झा शामिल थे. दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 20 व 21 जून को होगा. इसके लिए संघ की जिला इकाई आयोजन स्थल तय करेगी. बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करने के पश्चात स्वागत व संचालन कमेटी का गठन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष राम नारायण सिंह ने जिले के सभी शिक्षकों से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. संचालन संघ के जिला सचिव शशिभूषण कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कुमार धीरेंद्र ने किया. बैठक में रविंद्र नाथ पाठक, भूपेंद्र सिंह, गोपाल कृष्ण किस्कू, ओमप्रकाश तांती, शिवजी सिंह, वीरेंद्र उपाध्याय, जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, परवेज अहमद, प्रमोद कुमार समेत अनेक शिक्षक शामिल हुए.