13 को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय ( फोटो हैरी
-बागबेड़ा क्षेत्र की 11 बस्तियों को नियमित करने की मांग (फ्लैग) – वायरलेस मैदान में बागबेड़ा विकास समिति ने की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर बागबेड़ा क्षेत्र के 11 बस्तियों को नियमित करने की मांग को लेकर बागबेड़ा विकास समिति 13 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी. उक्त निर्णय वायरलेस मैदान में गणेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता […]
-बागबेड़ा क्षेत्र की 11 बस्तियों को नियमित करने की मांग (फ्लैग) – वायरलेस मैदान में बागबेड़ा विकास समिति ने की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर बागबेड़ा क्षेत्र के 11 बस्तियों को नियमित करने की मांग को लेकर बागबेड़ा विकास समिति 13 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी. उक्त निर्णय वायरलेस मैदान में गणेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. बैठक में मांग की गयी कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक मेनका सरदार इन बस्तियों को नियमित करने को लेकर हल निकालें. बैठक में सुरेश निषाद, महेश सिंह, बुधराम टोप्पो, अवधेश ठाकुर, पिंटू चौबे, परमेश्वर साव आदि उपस्थित थे. इन बस्तियों को नियमित करने की है मांग : गाड़ाबासा, श्यामनगर-कच्चूबागान, आनंदनगर, बजरंगटेकरी, बाबाकुटी, नया बस्ती, गांधीनगर, रामनगर, पोस्तुनगर, कीताडीह-ग्वालापट्टी, संजय नगर.