रविदास समाज ने बाबूजी को याद किया
-कीताडीह में मनायी गयी जयंतीसंवाददाता. जमशेदपुर रविदास समाज, पूर्वी सिंहभूम ने रविवार को कीताडीह में बाबू जगजीवन राम (भूतपूर्व उप-प्रधानमंत्री) की जयंती मनायी. समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद बाबूजी की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद वक्ताओं ने बाबूजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अवधेश कुमार, विनोद […]
-कीताडीह में मनायी गयी जयंतीसंवाददाता. जमशेदपुर रविदास समाज, पूर्वी सिंहभूम ने रविवार को कीताडीह में बाबू जगजीवन राम (भूतपूर्व उप-प्रधानमंत्री) की जयंती मनायी. समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद बाबूजी की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद वक्ताओं ने बाबूजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अवधेश कुमार, विनोद कुमार, डॉ श्याम नारायण राम, चैतू राम, सुशील कुमार, जवाहर राम आदि उपस्थित थे. संचालन बी राम ने व धन्यवाद ज्ञापन श्यामलाल ने किया.