11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों को भा रही है प्रिंटेड टॉप

इन दिनों बाजार में टॉप की नयी वेरायटी आयी हुई है. इनमें हॉजरी टॉप की डिमांड ज्यादा है. गरमी को ध्यान में रखते हुए इसका कलर कॉम्मबीनेशन भी काफी अच्छा लगता है. टॉप के आगे वाले हिस्से में अमेरिकन सिंगर्स की फोटो, बटरफ्लाई, सुंदर फूल आदि प्रिंट किये हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती को निखारते […]

इन दिनों बाजार में टॉप की नयी वेरायटी आयी हुई है. इनमें हॉजरी टॉप की डिमांड ज्यादा है. गरमी को ध्यान में रखते हुए इसका कलर कॉम्मबीनेशन भी काफी अच्छा लगता है. टॉप के आगे वाले हिस्से में अमेरिकन सिंगर्स की फोटो, बटरफ्लाई, सुंदर फूल आदि प्रिंट किये हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती को निखारते हैं. इस तरह के टॉप्स इन दिनों काफी चलन में हैं. खासकर, इनके जो प्रिंट्स हैं वो रबर प्रिंटस क्वालिटी के हैं, जो ऐट्रैक्टिव लुक देते है. इन्हें कोटेशन प्रिंटस भी कहा जाता है. गरमी के दिनों में ये आरामदायक भी हैं. इसी वजह से इनकी डिमांड कुछ ज्यादा हो रही है. कीमत : 125-350 रुपये तक. खासियत : कोटेशन प्रिंटस, हॉजरी क्वालिटी व आरामदायक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें