लड़कियों को भा रही है प्रिंटेड टॉप
इन दिनों बाजार में टॉप की नयी वेरायटी आयी हुई है. इनमें हॉजरी टॉप की डिमांड ज्यादा है. गरमी को ध्यान में रखते हुए इसका कलर कॉम्मबीनेशन भी काफी अच्छा लगता है. टॉप के आगे वाले हिस्से में अमेरिकन सिंगर्स की फोटो, बटरफ्लाई, सुंदर फूल आदि प्रिंट किये हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती को निखारते […]
इन दिनों बाजार में टॉप की नयी वेरायटी आयी हुई है. इनमें हॉजरी टॉप की डिमांड ज्यादा है. गरमी को ध्यान में रखते हुए इसका कलर कॉम्मबीनेशन भी काफी अच्छा लगता है. टॉप के आगे वाले हिस्से में अमेरिकन सिंगर्स की फोटो, बटरफ्लाई, सुंदर फूल आदि प्रिंट किये हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती को निखारते हैं. इस तरह के टॉप्स इन दिनों काफी चलन में हैं. खासकर, इनके जो प्रिंट्स हैं वो रबर प्रिंटस क्वालिटी के हैं, जो ऐट्रैक्टिव लुक देते है. इन्हें कोटेशन प्रिंटस भी कहा जाता है. गरमी के दिनों में ये आरामदायक भी हैं. इसी वजह से इनकी डिमांड कुछ ज्यादा हो रही है. कीमत : 125-350 रुपये तक. खासियत : कोटेशन प्रिंटस, हॉजरी क्वालिटी व आरामदायक.