मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने कहा
महिला अपराध पर अविलंब हो कार्रवाईफोटो05 चांडिल 3 – बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को एसडीपीओ की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को महिला अपराध के मामलों में अविलंब कारवाई करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि […]
महिला अपराध पर अविलंब हो कार्रवाईफोटो05 चांडिल 3 – बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को एसडीपीओ की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को महिला अपराध के मामलों में अविलंब कारवाई करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि तय समय के अंदर अपराधों का निष्पादन किया जाये और मामलों पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाये. उन्होंने पिछले माह हुए अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर नियमित रूप से गश्ती की जाये एवं वाहन जांच की जाये़ एसडीपीओ ने कहा कि लंबित मामलों का अनुसंधान त्वरित रूप से किया जाये. कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ बैठक में उन्होंने कहा कि लंबित कुर्की-जब्ती के मामलों का भी निष्पादन करें थाना प्रभारी़ मासिक अपराध गोष्ठी में चांडिल के पुलिस निरीक्षक के अलावा सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे.