मृगंेंद्र चाचा से काफी कुछ सीखने को मिला : डॉ दिनेश उरांव (फोटो आयेगा इसका)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विधानसभाध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव रविवार को साकची ह्यूम पाइप रोड स्थित पूर्व विधानसभाध्यक्ष स्वर्गीय एमपी सिंह के आवास पर गये. उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मिथलेश सिंह और पुत्र अभय सिंह उज्जैन से मुलाकात की. डॉ उरांव ने कहा कि एमपी चाचा से काफी कुछ सीखने को मिला. वे जब भी कोई बड़े […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विधानसभाध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव रविवार को साकची ह्यूम पाइप रोड स्थित पूर्व विधानसभाध्यक्ष स्वर्गीय एमपी सिंह के आवास पर गये. उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मिथलेश सिंह और पुत्र अभय सिंह उज्जैन से मुलाकात की. डॉ उरांव ने कहा कि एमपी चाचा से काफी कुछ सीखने को मिला. वे जब भी कोई बड़े मामले की सुनवाई करते और उस पर ऑर्डर लिखते थे तो उन्हें जरूर बुलाकर बताते थे. करीब पौन घंटा वहां ठहरने के बाद डॉ उरांव रांची के लिए रवाना हो गये. इस अवसर पर स्व सिंह के परिवार के सदस्यांें में टाटा स्टील के वरीय अधिकारी राजीव कुमार सिंह (वीपी ऑपरेशन कालिंगानगर), एचआर हेड टयूब डिवीजन अजय कुमर सिंह, प्रोफेसर आशुतोष कुमार झा, मोनलेट स्टील के जीएम पीएच सिन्हा, भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, मनोज काउंटिया, अजय सिंह, नवनीत पासवान, सुनील तिवारी व स्थानीय लोगों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. विधानसभाध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव के साकची आगमन का अधिकृत कार्यक्रम था, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. डीएसपी अनिमेश नैथानी, साकची इंस्पेक्टर गोपाल सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात किया गया था.