संताली शिक्षक पात्रता परीक्षा: 578 परीक्षार्थी शामिल हुए – फोटो डीएस 2व 3
एलबीएसएम कॉलेज को बनाया गया था परीक्षा केंद्र जमशेदपुर: रविवार को गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी द्वारा आयोजित तीसरा संताली शिक्षक पात्रता परीक्षा एलबीएसएम कॉलेज परीक्षा केंद्र में आयोजित हुआ. परीक्षा में कोल्हान प्रमंडल के अलावे पश्चिम बंगाल, ओडिशा से 578 परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा दो पत्रों में लिया गया. जिसमें प्रथम पत्र […]
एलबीएसएम कॉलेज को बनाया गया था परीक्षा केंद्र जमशेदपुर: रविवार को गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी द्वारा आयोजित तीसरा संताली शिक्षक पात्रता परीक्षा एलबीएसएम कॉलेज परीक्षा केंद्र में आयोजित हुआ. परीक्षा में कोल्हान प्रमंडल के अलावे पश्चिम बंगाल, ओडिशा से 578 परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा दो पत्रों में लिया गया. जिसमें प्रथम पत्र में भाषा एवं साहित्य, द्वितीय पत्र में गणित एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा लिया गया. दोनों पत्र 100-100 अंक के थे. इस दौरान प्रो. दिगंबर हांसदा, प्रो. रामो टुडू, बाबूराम सोरेन, पीतांबर माझी, भोलानाथ टुडू, डोमन टुडू, सालखन मुर्मू, मिर्जा मुर्मू, विनय कुमार हांसदा, कुशा सोरेन, दारहा भुगलू टुडू, दशरथ हांसदा, धानो मार्डी, सारो हांसदा, देवगी मुर्मू, लखिया टुडू, शुरूबली टुडू, सालगे हांसदा, जोबा मुर्मू, लुसी टुडू, दुलारी मुर्मू व अन्य उपस्थित थे.