लॉन्ग फ्रॉक जमाये पार्टी में रौब
पार्टी में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लॉन्ग फ्रॉक चूड़ीदार एकदम उपयुक्त है. इस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े आपको एक डिफरेंट लुक देता है, जो कि किसी वेस्टर्न कपड़े में नहीं मिल सकती. रोज के कैजुअल्स से हट के एक कंप्लीट इंडियन वाली लुक. इन चूड़ीदार लॉन्ग फ्रॉक की खास बात यह है कि […]
पार्टी में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लॉन्ग फ्रॉक चूड़ीदार एकदम उपयुक्त है. इस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े आपको एक डिफरेंट लुक देता है, जो कि किसी वेस्टर्न कपड़े में नहीं मिल सकती. रोज के कैजुअल्स से हट के एक कंप्लीट इंडियन वाली लुक. इन चूड़ीदार लॉन्ग फ्रॉक की खास बात यह है कि इनमें जो स्टोन वर्क किये गये हैं वे इन्हें बहुत सुंदर बनाती हैं. इनमें जो डिजाइन किये गये हैं वो भी यूनिक हैं. इसे चूड़ीदार ब्रासो, नेट और साटन कपड़ों को इस्तेमाल कर तीन परतों में बनाया गया है. ये नीचे पैरों तक की लंबाई की हैं और बॉर्डर को कर्व देकर डिजाइन किया गया है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है. कीमत : 1200-2500 रुपये तक. खासियत : स्टोन वर्क, कर्वी बॉर्डर व यूनिक डिजाइन.