चौका मे दुर्घटनाग्रस्त वाहन नहीं हटाया, तो सड़क में लगी घंटों जाम
चांडिल. चौका – कांड्रा मार्ग पर खूंटी घाटी मे गत शनिवार को हुई दुर्घटना मे दुर्घटनाग्रस्त दो ट्रक को प्रशासन द्वारा सड़क से नहीं हटाये जाने के कारण रविवार सुबह घटनास्थल से दोनों ओर करीब तीन किमी जाम लग गयी. तीन घ्ंाटे सड़क जाम के बावजूद प्रशासन की मौजूदगी न देख कर चालकों को ने […]
चांडिल. चौका – कांड्रा मार्ग पर खूंटी घाटी मे गत शनिवार को हुई दुर्घटना मे दुर्घटनाग्रस्त दो ट्रक को प्रशासन द्वारा सड़क से नहीं हटाये जाने के कारण रविवार सुबह घटनास्थल से दोनों ओर करीब तीन किमी जाम लग गयी. तीन घ्ंाटे सड़क जाम के बावजूद प्रशासन की मौजूदगी न देख कर चालकों को ने भारी मशक्कत के बाद जाम को हटा कर आवागमन सामान्य किया जा सका.