सोलर सिस्टम से होगी जलापूर्ति

1.27 करोड़ रुपये खर्च, धालभूमगढ़ में तीन और घाटशिला में एक प्रोजेक्टपीएचइडी ने जलापूर्ति के लिए तैयार किये प्रोजेक्ट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली के विकल्प के रूप में अब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) सोलर सिस्टम से सुदूर गांवों में जलापूर्ति शुरू करेगा. इसके लिए धालभूमगढ़ में तीन और घाटशिला में एक गांव का चयन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

1.27 करोड़ रुपये खर्च, धालभूमगढ़ में तीन और घाटशिला में एक प्रोजेक्टपीएचइडी ने जलापूर्ति के लिए तैयार किये प्रोजेक्ट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली के विकल्प के रूप में अब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) सोलर सिस्टम से सुदूर गांवों में जलापूर्ति शुरू करेगा. इसके लिए धालभूमगढ़ में तीन और घाटशिला में एक गांव का चयन किया गया है. अपने तरह के नये प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने योजना की स्वीकृति के साथ-साथ फंड भी उपलब्ध करा दिया है. धालभूमगढ़ में मोहलीसोल, जगलशोल घाटशिला में असना गांव में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का चयन किया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल चारों प्रोजेक्ट पर 1.27 करोड़ रुपये खर्च कर एक साल में जिले के सुदूर गांवों के घर-घर में शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू करेगा. जलापूर्ति का संचालन सोलर सिस्टम की नयी और हाइटेक विधि से होगा. पीएचइडी ने नियंत्रण कक्ष खोलाजमशेदपुर. जल संकट की आशंका को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में पीएचइडी (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है. नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. नियंत्रण कक्ष का नंबर 9931574848 है. इसके अलावा विभाग ने आम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 18003456502 और 18003456516 टोल फ्री नंबर जारी किये हैं. यहां चापाकल खराब, मरम्मत, पाइप लाइन खराब, जलापूर्ति बंद के अलावा सभी प्रकार की जल संकट संबंधित समस्यायें दर्ज की जायेंगी. 48 घंटे के अंदर समस्या के निदान के लिए काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version