‘आई कैन फ्लाई’ का पोस्टर जारी
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर रविवार को विकलांगता पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘आई कैन फ्लाई’ के पोस्टर व प्रोमो का विमोचन समाजसेवी बेली बोधनवाला ने किया. इस मौके पर जीविका के संस्थापक अवतार सिंह भी मौजूद थे. 11 को होगा प्रीमियर फिल्म का प्रीमियर शहर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में 11 अप्रैल को शाम 5 बजे किया […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर रविवार को विकलांगता पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘आई कैन फ्लाई’ के पोस्टर व प्रोमो का विमोचन समाजसेवी बेली बोधनवाला ने किया. इस मौके पर जीविका के संस्थापक अवतार सिंह भी मौजूद थे. 11 को होगा प्रीमियर फिल्म का प्रीमियर शहर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में 11 अप्रैल को शाम 5 बजे किया जायेगा. इस शॉर्ट फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज को विकलांगता के प्रति जागरूक किया जाये व उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाये. फिल्म के निर्देशक अमित कुमार हैं. कहानी मिनी पांडेय एवं अमित कुमार ने लिखी है. इससे पहले इस संस्था ने एसिड अटैक पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘आई एम सॉरी’ बनायी थी. उसका चयन कई फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ. वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में रंजन बर्मन, जसबीर सिंह, राजेश सागर, रिंकू कुमार, सौरव मल्लिक, रवि कुमार व राकेश कुमार ने योगदान दिया.