छह सौ परिवारों को 24 घंटे मिलेगा पानी (5 कीताडीह)

कीताडीह में सरना मार्शल क्लब के पास होगी डीप बोरिंगविधायक मेनका सरदार ने किया उदघाटन, चला सदस्यता अभियानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा विधायक मेनका सरदार ने कीताडीह सरना मार्शल क्लब के पास डीप बोरिंग का उदघाटन किया. साढ़े सात लाख रुपये की लागत से होने वाली डीप बोरिंग का लाभ आसपास के छह सौ से अधिक परिवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 11:04 PM

कीताडीह में सरना मार्शल क्लब के पास होगी डीप बोरिंगविधायक मेनका सरदार ने किया उदघाटन, चला सदस्यता अभियानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा विधायक मेनका सरदार ने कीताडीह सरना मार्शल क्लब के पास डीप बोरिंग का उदघाटन किया. साढ़े सात लाख रुपये की लागत से होने वाली डीप बोरिंग का लाभ आसपास के छह सौ से अधिक परिवारों को मिलेगा. इन लोगों को 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी. पश्चिम कीताडीह पंचायत में आयोजित उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मेनका सरदार ने कहा कि जल ही जीवन है. पानी का इस्तेमाल लोग अपनी सुविधा के अनुसार करें. पानी को बेकार न करें. इसके अलावा बारिश के पानी का बेहतर इस्तेमाल करें. पंचायत के लोग जल छाजन के प्रति अपनी गंभीरता दिखाये. इस दौरान उन्होंने कीताडीह में कई योजनाओं को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया. वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क-नाली निर्माण की भी मांग की. समारोह की अध्यक्षता बागबेड़ा मंडलाध्यक्ष धनंजय उपाध्याय और संचालन उपाध्यक्ष संदीप शर्मा बौबी ने किया. इस मौके पर बागबेड़ा मंडल द्वारा चले गये सदस्यता अभियान में पांच सौ से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. कार्यक्रम में नित्यानंद शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, सुशील सिंह, बुधराम टोप्पो, नागेश राव, रामजी सिंह, दुर्गा रानी बेसरा, केशव सिंह, श्याम बेसरा, फिरोज खान, तेजपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version