श्री राम कथा से जीवन के व्यथा का विनाश होता है : सुधीर जी महाराज

फोटो जादू-1- प्रवचन सुनाते सुधीर जी महाराज। जादू-2- प्रवचन सुनती महिलाएं। जादू-3- भजन में झूमती महिला व युवती। प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र के समक्ष स्थित गोविंद धाम में भागवत प्रेमी संघ, जादूगोड़ा द्वारा नौ दिवसीय चलने वाले श्री राम कथा अमृत वर्षा के सातवें दिन रविवार को प्रवचन देते हुए वृदांवन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 11:04 PM

फोटो जादू-1- प्रवचन सुनाते सुधीर जी महाराज। जादू-2- प्रवचन सुनती महिलाएं। जादू-3- भजन में झूमती महिला व युवती। प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र के समक्ष स्थित गोविंद धाम में भागवत प्रेमी संघ, जादूगोड़ा द्वारा नौ दिवसीय चलने वाले श्री राम कथा अमृत वर्षा के सातवें दिन रविवार को प्रवचन देते हुए वृदांवन से आये सुप्रसिद्घ सुधीर जी महाराज ने राम वनवास, केवट प्रसंग पर कथा का वर्णन किया. सुधीर जी महाराज कथा में राम सीता विवाह एवं अवध आगमन पर प्रवचन प्रस्तुत किया. आगे केवट प्रसंग भी सुनाये. आरती के पश्चात श्रद्घालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.बांगो में हरिनाम संकीर्तन कलपोटका प्रखंड के बांगो गांव के श्रीश्री गिरि गोवर्द्धन मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन 24 प्रहर का आयोजन किया जायेगा. कीर्तन में आठ कीर्तन मंडली शामिल हो रहे हैं. सोमवार को गंधा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जबकि बुधवार को नाम आरंभ और गुरुवार को नाम समापन और भोगराज का आयोजन किया जायेगा. कीर्तन मंडली में राधा गोविंद कीर्तन संप्रदाय रांची, स्व दयालहरि कीर्तन संप्रदाय सरायकेला-खरसावां, हरिनाम कीर्तन संप्रदाय चिनडी आदि कीर्तन मंडली शामिल होगें.

Next Article

Exit mobile version