घायल छात्रा की स्थिति गंभीर
संवाददाता,जमशेदपुर साकची के स्ट्रेट माइल रोड के पास दो बाइक की टक्कर में घायल वीमेंस कॉलेज की छात्रा अंजलीना तिर्कीकी स्थिति और गंभीर हो गयी है. उसे टीएमएच के सीसीयू में भरती किया गया है, जबकि दूसरी छात्रा की स्थिति में कुछ सुधार है. इधर, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दीपक लोहार के शव का […]
संवाददाता,जमशेदपुर साकची के स्ट्रेट माइल रोड के पास दो बाइक की टक्कर में घायल वीमेंस कॉलेज की छात्रा अंजलीना तिर्कीकी स्थिति और गंभीर हो गयी है. उसे टीएमएच के सीसीयू में भरती किया गया है, जबकि दूसरी छात्रा की स्थिति में कुछ सुधार है. इधर, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दीपक लोहार के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गौरतलब है कि शनिवार को दीपक अपने वीमेंस कॉलेज की दो छात्रायें अंजलीना और नम्रता तिर्की को बाइक से कॉलेज छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान स्ट्रेट माइल रोड स्थित कदमा जाने वाले रास्ते में सामने से तेज गति से आ रही एक बाइक (जेएच 05 बीसी 9045) से टक्कर हो गयी. घटना में दीपक की मौत हो गयी थी, जबकि दोनों छात्रायें घायल हो गयीं थीं.