स्थापना दिवस को सम्मान दिवस के रूप में मनायेगी भाजपा
जुगसलाई में समारोह आज, 11 को रांची आयेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहसमारोह को लेकर नंदजी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा सोमवार को अपना स्थापना दिवस मनायेगी. इस अवसर पर जुगसलाई में भाजपा के 70 साल से अधिक उम्र के सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा सभी कार्यकर्ताओं से […]
जुगसलाई में समारोह आज, 11 को रांची आयेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहसमारोह को लेकर नंदजी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा सोमवार को अपना स्थापना दिवस मनायेगी. इस अवसर पर जुगसलाई में भाजपा के 70 साल से अधिक उम्र के सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घरों में दो-दो दीपक जलाने की अपील की गयी है. जुगसलाई रेनबो मैरिज हॉल में शाम पांच बजे से समारोह होगा. समारोह की तैयारियों के लिए रविवार को अध्यक्ष नंदजी प्रसाद की अध्यक्षता में भाजपा महानगर की बैठक हुई. इसमें मुख्यरूप से प्रदेशाध्यक्ष राकेश प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रांची आ रहे हैं. इस दौरान वहां आयोजित जनसभा मंे जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं की संख्या आपार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सदस्यता की समय सीमा एक महीने बढ़ा दी गयी है. सभी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. ये थे उपस्थितबैठक में मनोज कुमार सिंह, अप्पा राव, सतीश सिंह, कमल किशोर, तपन कर्मकार, राम सिंह मुंडा, मुुकुल मिश्रा, श्यामा मुखी, संजीव मुखर्जी, उत्तम भकत, विमल जालान, अनिल मोदी, विजय सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश सिंह, वर्मा प्रसाद, दानियल दानिश, राजपति देवी, काजू सांडिल, मुचीराम बाऊरी, कृपा सिंधु महतो, विकास सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, गुंजन यादव, नागेंद्र पांडेय, बोल्टू सरकार, बलवंत सिंह, राकेश सिंह, उमा शंकर सिंह, पंकज सिन्हा, संदीप मिश्रा, मनोज राम, जितेंद्र राय, चंचल चक्रवर्ती, ढाढू हेंब्रम, अशोक सिंह चौहान, प्रकाश जोशी हन्नू जैन के अलावा अन्य काफी सदस्य मौजूद थे.