उलीडीह : फ्लैट में युवक-युवती धराये, छोड़ा (मनमोहन)
सभी एजिस कॉल सेंटर में करते हैं कामबर्थडे पार्टी मना रहे थे सभी लोगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच-33 स्थित चंद्रावती नगर के एक फ्लैट में रविवार रात कुछ युवक-युवतियों द्वारा मनायी जा रही बर्थडे पार्टी का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. सूचना पर पहुंचीं उलीडीह थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने फ्लैट से चार युवतियों तथा एक युवक […]
सभी एजिस कॉल सेंटर में करते हैं कामबर्थडे पार्टी मना रहे थे सभी लोगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच-33 स्थित चंद्रावती नगर के एक फ्लैट में रविवार रात कुछ युवक-युवतियों द्वारा मनायी जा रही बर्थडे पार्टी का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. सूचना पर पहुंचीं उलीडीह थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने फ्लैट से चार युवतियों तथा एक युवक को पकड़ा और थाना ले गयीं. पांचों एजिस कॉल सेंटर के कर्मचारी हैं. पुलिस ने कॉल सेंटर के सीनियर पदाधिकारियों को बुलाया और उन्हें घटना से अवगत कराया. इसके बाद सभी को हिदायत देते हुए थाने से छोड़ दिया गया. पुलिस के मुताबिक चारों युवतियों को वरुण (झाविमो समर्थक) ने फ्लैट में बुलाया था. फ्लैट में वरुण के अलावा पहले से सात-आठ युवक भी मौजूद थे. सभी फ्लैट में रेंट पर रहते हैं. युवतियों के आने के बाद वरुण अपने दोस्तों के साथ मिलकर बर्थडे पार्टी मना रहा था. इसबीच एक अन्य युवक राजेश वहां पहुंच गया और उसने फ्लैट में युवक-युवतियों के होने का विरोध करते हुए लोगों को इकट्ठा कर लिया. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.