मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलेगा : अमर बाउरी

परिषद की ओर से सौंपा गया मंत्री को मांग पत्र संवाददाता, जमशेदपुर भू राजस्व एवं खेलकूद, युवा कार्य मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलेगा. मिथिला समाज को किसी प्रमाण, पहचान की आवश्यकता नहीं है. पूरे भारत में समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. गोलमुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 12:04 AM

परिषद की ओर से सौंपा गया मंत्री को मांग पत्र संवाददाता, जमशेदपुर भू राजस्व एवं खेलकूद, युवा कार्य मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलेगा. मिथिला समाज को किसी प्रमाण, पहचान की आवश्यकता नहीं है. पूरे भारत में समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. गोलमुरी स्थित जमीन की चरचा करते हुए उन्होंने विवाद नहीं होने पर सोमवार की शाम तक निर्णय लिये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे मिथिला समाज के दामन में दाग नहीं लगने देंगे. आधुनिकता और बाजारवाद की दौड़ में मिथिला समाज अपने खान- पान, व्यवहार, बोली, पोशाक से अपनी संस्कृति को बचाये हुए है. जमशेदपुर उनके लिए नया नहीं है. गोलमुरी में वे पढ़े, बढ़े हंै. भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि मिथिला समाज का हर क्षेत्र में अहम योगदान है. प्यार की भाषा का नाम मिथिला भाषा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि समाज के लिए कुछ करने का मौका मिलना गौरव की बात होगी.