profilePicture

तीन दिवसीय वामनघाटी महोत्सव-2015 महोत्सव का उद्घाटन

फोटोवामनघाटी महोत्सव मादल 2015 उद्घाटित.प्रतिनिधि, रायरंगपुरमयूरभंज जिला की कला-संस्कृति का परिचायक तीन दिवसीय वामनघाटी महोत्सव-2015 महोत्सव का विधिवत रविवार को उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सरोजिनी हेंब्रम ने महोत्सव में दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय इस मादल-2015 कार्यक्रम में मयूरभंज के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 12:04 AM

फोटोवामनघाटी महोत्सव मादल 2015 उद्घाटित.प्रतिनिधि, रायरंगपुरमयूरभंज जिला की कला-संस्कृति का परिचायक तीन दिवसीय वामनघाटी महोत्सव-2015 महोत्सव का विधिवत रविवार को उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सरोजिनी हेंब्रम ने महोत्सव में दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय इस मादल-2015 कार्यक्रम में मयूरभंज के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा. पहले दिन के रंगारंग कार्यक्रम में ओडि़शी नृत्य तथा प्रिंस डांस ग्रुप ने दर्शकों का मन मोहा. इस समारोह में रायरंगपुर विधायक साएवा सुशील, जसीपुर विधायक मंगल सिंह, उप जिलापाल अरुण कुमार महापात्रो समेत भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version