सुधार. होमगार्ड को फायरिंग का प्रशिक्षण मिलेगा जेल सुरक्षा हुई पुख्ता

आदित्यपुर/सरायकेला: सरायकेला कारा की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. अब कैदियों से मिलने वाले लोगों की मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. इसके बाद ही परिजन कैदी से मिल सकेंगे. इसके लिए जेल प्रशासन को डीएफएमडी व एचएचएमडी उपलब्ध करा दिये गये हैं. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:47 AM
आदित्यपुर/सरायकेला: सरायकेला कारा की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. अब कैदियों से मिलने वाले लोगों की मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. इसके बाद ही परिजन कैदी से मिल सकेंगे. इसके लिए जेल प्रशासन को डीएफएमडी व एचएचएमडी उपलब्ध करा दिये गये हैं. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि जेल सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा जेल प्रशासन को वायरलेस सेट उपलब्ध कराया गया है, जो विभिन्न टावरों से कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि जेल में छह शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी होती है. जिसमें जिला पुलिस शिफ्ट में आने वाले जेल के जवान व होम गार्ड की जांच करेगी. जेल में तैनात होम गार्ड जवानों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी संगीन अपराधियों की पेशी
कोर्ट में विभिन्न मामलों में पेशी अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी संभवत: अगले 15 दिनों में शुरू हो जायेगी. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि जेल में बंद संगीन व कुख्यात अपराधकर्मियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी की जायेगी. जिसमें जेल के अंदर से ही न्यायालय में अपनी पेशी दे सकते हैं. एसपी ने बताया कि जेल में वैसे अपराधकर्मियों जो काफी दिनों से बंद हैं और सजा प्राप्त कर चुके हैं. उन्हें स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.
कोर्ट हाजत की सुरक्षा भी होगी टाइट : एसपी ने बताया कि न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन कोर्ट हाजत की सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट की जायेगी. संभवत एक पखवारे में कोर्ट हाजत को हैंडओवर कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version