भोजन के पहले हाथ धोने से नहीं होंगे बीमार
जमशेदपुर: अधिकतर लोग बिना हाथ साफ किये भोजन पर बैठ जाते हैं. इसके कारण 50 फीसदी बीमारी होती है. बच्चे अक्सर खाने से पहले हाथ धोने में लापरवाही दिखाते हैं, जबकि दिन भर में कम से कम पांच बार हाथ धोना जरूरी है. हाथ साफ कर भोजन करने से काफी बीमारियों से बचा जा सकता […]
जमशेदपुर: अधिकतर लोग बिना हाथ साफ किये भोजन पर बैठ जाते हैं. इसके कारण 50 फीसदी बीमारी होती है. बच्चे अक्सर खाने से पहले हाथ धोने में लापरवाही दिखाते हैं, जबकि दिन भर में कम से कम पांच बार हाथ धोना जरूरी है. हाथ साफ कर भोजन करने से काफी बीमारियों से बचा जा सकता है. उक्त बातें एमजीएम अस्पताल के शिशु विभाग के डॉक्टर मोहन कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि बच्चों में बीमारी का बड़ा कारण गंदगी है. उन्होंने बताया कि इससे सबसे ज्यादा गांवों व शहर के स्लम एरिया के बच्चे प्रभावित हो रहे है.
जागरुकता की कमी
डॉ मोहन कुमार ने बताया कि जागरुकता की कमी के कारण लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं. बीमारी कैसे होती है और इससे कैसे बचा जाए, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है. उन्होंने कहा कि खुले में शौच करना भी बीमारी का कारण है. बच्चे खुले में शौच करते हैं, वहीं खेलते हैं उसके बाद बिना हाथ पैर धोये भोजन पर बैठ जाते हैं. इससे वे बीमार हो जाते हैं.
‘‘स्वस्थ रहने के लिए डॉक्टर नहीं, बल्कि सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. इससे कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं.
– डॉ मोहन कुमार, शिशु विभाग, एमजीएम