दारोगा दंपती की दुर्घटना में मौत

जमशेदपुर/रांची: रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ थाना अंतर्गत सालगाडीह चौक पर सोमवार को 11 बजे कार व ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हुई. जिससे कार पर सवार एक्साइज दारोगा अमित उर्फ रवि वर्णवाल (42) व उनकी पत्नी रीमा वर्णवाल की मौत हो गयी. कार में सवार डेढ़ वर्ष की बच्ची को खरोंच तक नहीं आयी. अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:49 AM
जमशेदपुर/रांची: रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ थाना अंतर्गत सालगाडीह चौक पर सोमवार को 11 बजे कार व ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हुई. जिससे कार पर सवार एक्साइज दारोगा अमित उर्फ रवि वर्णवाल (42) व उनकी पत्नी रीमा वर्णवाल की मौत हो गयी. कार में सवार डेढ़ वर्ष की बच्ची को खरोंच तक नहीं आयी.

अमित जमशेदपुर में एक्साइज के दारोगा के पद पर कार्यरत थे. वह बिष्टुपुर रानीकुदर स्थित स्वर्ण जयंती कॉलोनी में रहते थे. वह मूलत: नवादा के रहनेवाले थे. घटना के बाद तमाड़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, रवि मारुति कार (जेएच11 के-1222) से रांची से टाटा की ओर आ रहे थे. कार में उनकी पत्नी रीमा व डेढ़ वर्षीया बच्ची भी सवार थी.

कार जैसे ही सालगाडीह चौक पर पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर (एचआर 65-8301) से कार की टक्कर हो गयी. जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी रीमा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें रिम्स ले जाया गया. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि इलाज के लिए लाने के क्रम में रीमा की भी मौत हो गयी. बच्ची को उसके मामा-नाना को सुपुर्द कर दिया गया है. ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version