विश्व बैंक की टीम आज शहर में

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के शिलान्यास से पूर्व विश्व बैंक की टीम बुधवार को जमशेदपुर पहुंच रही है. टीम दिल्ली से रांची पहुंच चुकी है. टीम में एस सिंघल, धीरज कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रांची के अधीक्षण अभियंता आदि होंगे. यह टीम बागबेड़ा और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के स्थल का निरीक्षण करेगी साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के शिलान्यास से पूर्व विश्व बैंक की टीम बुधवार को जमशेदपुर पहुंच रही है. टीम दिल्ली से रांची पहुंच चुकी है. टीम में एस सिंघल, धीरज कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रांची के अधीक्षण अभियंता आदि होंगे. यह टीम बागबेड़ा और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के स्थल का निरीक्षण करेगी साथ ही विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. प्रोजेक्ट पर अभियंता प्रमुख ने हस्ताक्षर कियाजमशेदपुर. बागबेड़ा और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति प्रोजेक्ट पर अभियंता प्रमुख ने हस्ताक्षर कर दिया है, अब विश्व बैंक की टीम के अंतिम निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा शिलान्यास के तिथि की घोषणा की जायेगी. इधर, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात की है.बागबेड़ा : घर के अंदर चापाकल गाड़ने की जांच होगीजमशेदपुर. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी के अवैध कनेक्शन लेने, बागबेड़ा मध्य पंचायत समिति सदस्य के घर के अंदर चापाकल गाड़ने समेत अन्य बिंदुओं की बुधवार को जांच होगी. इसके लिए डीसी के आदेश पर एक टीम गठित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version