अब तक 252 सीटें हुईं तय
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की संविधान संशोधन कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. इसमें शेष सीटों के निर्धारण पर चर्चा की गयी. कुछ सीटों में बदलाव किया गया. अब तक 252 सीटें तय की गयी हैं. बैठक में छोटे सेक्शन व सेक्शन के समायोजन पर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा चुनाव कराने के लिए […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की संविधान संशोधन कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. इसमें शेष सीटों के निर्धारण पर चर्चा की गयी. कुछ सीटों में बदलाव किया गया. अब तक 252 सीटें तय की गयी हैं. बैठक में छोटे सेक्शन व सेक्शन के समायोजन पर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा चुनाव कराने के लिए नया पैमाना व तीन साल कार्यकाल तय किया गया.
अब मंगलवार को कमेटी की अंतिम बैठक होगी, जिसमें संविधान संशोधन का ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा. बुधवार को कमेटी यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह को ड्राफ्ट सौंपेगी. अगर जरूरत पड़ी तो ड्राफ्ट में बदलाव कर उसे कमेटी मीटिंग में रखा जायेगा. वहां पारित हो जाने के बाद संविधान संशोधन के ड्राफ्ट को आमसभा में रखा जायेगा.
चार बार बढ़ी सीट
संविधान संशोधन को लेकर हुई बैठकों में चार बार सीटें बढ़ायी गयी हैं. पहले 224 सीटें तय की गयीं. फिर 235 सीटें हुईं. रविवार को 248 सीटें की गयी. अब 252 सीटें निर्धारित की गयी हैं.