औसत 8,419 का लाभ
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कर्मचारियों के लंबित ग्रेड रिवीजन पर सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया. ग्रेड रिवीजन समझौते के अनुसार कर्मचारियों को 8,419 रुपये का औसत मासिक लाभ होगा वहीं 250 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का फैसला हुआ. ग्रेड रिवीजन समझौता तीन वर्ष एक अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2016 […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कर्मचारियों के लंबित ग्रेड रिवीजन पर सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया. ग्रेड रिवीजन समझौते के अनुसार कर्मचारियों को 8,419 रुपये का औसत मासिक लाभ होगा वहीं 250 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का फैसला हुआ.
ग्रेड रिवीजन समझौता तीन वर्ष एक अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2016 के लिए किया गया. समझौते के तहत एमजीवी 2500 रुपये और एक इंक्रीमेंट ग्रेड के अनुसार दिया जायेगा. समझौते के अनुसार 2500 रुपये फिक्सड डीए को बेसिक में जोड़ा गया है. न्यूनतम वृद्धि दर 115 रुपये तथा अधिकतम 185 रुपये से बढ़ा कर 210 रुपये कर दिया गया है. सर्विस एलाउंस 600 रुपये, शिक्षा भत्ता 350 रुपये, हॉस्टल एलाउंस 400 रुपये हो गया है. यूनिफॉर्म मेंटेनेंस एलाउंस को बढ़ा कर 2070 रुपये, एचआरए बढ़ा कर न्यूनतम 1800 रुपये किया गया है.