110 लोगों के दांतों की हुई जांच
-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सहारा डेंटल क्लिनिक में लगा नि:शुल्क शिविरजमशेदपुर. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सहारा डेंटल क्लिनिक की ओर से आयोजित शिविर में मंगलवार को 110 लोगों के दांतों की जांच की गयी. डॉक्टर शादाब हसन व डॉ रिजवी ने जांच की तथा लोगों को दांतों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस दिवस […]
-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सहारा डेंटल क्लिनिक में लगा नि:शुल्क शिविरजमशेदपुर. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सहारा डेंटल क्लिनिक की ओर से आयोजित शिविर में मंगलवार को 110 लोगों के दांतों की जांच की गयी. डॉक्टर शादाब हसन व डॉ रिजवी ने जांच की तथा लोगों को दांतों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस दिवस पर कई लोगों ने तंबाकू छोड़ने का संकल्प लिया. डॉ शादाब ने बताया कि शहर में 60 प्रतिशत लोगों में दांतों से संबंधित बीमारी है. शिविर में डॉ ऋचा, डॉ एस मजीद, दीपांकर सिंह, शौकत हुसैन, मो जमील अंसारी, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.