रेल की खबर सीकेपी के लिए
रेलवे : एफडीआइ के खिलाफ रैली 28 कोजमशेदपुर : रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ के खिलाफ 28 अप्रैल को केंद्रीय कर्मचारियों की विशाल रैली दिल्ली में आयोजित की गयी है. जिसमें टाटानगर समेत चक्रधरपुर डिवीजन से दर्जनों कर्मचारी जायेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया रर्निग स्टॉफ एसोसिएशन (एलआरएसए) के राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार ने दी. […]
रेलवे : एफडीआइ के खिलाफ रैली 28 कोजमशेदपुर : रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ के खिलाफ 28 अप्रैल को केंद्रीय कर्मचारियों की विशाल रैली दिल्ली में आयोजित की गयी है. जिसमें टाटानगर समेत चक्रधरपुर डिवीजन से दर्जनों कर्मचारी जायेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया रर्निग स्टॉफ एसोसिएशन (एलआरएसए) के राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 4 मई को ऑल इंडिया रर्निंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले भी दिल्ली में रैली निकाली जायेगी.