गुड़ाबांधा प्रखंड का जोड़ घाटशिला में दे
डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी ए वी होमकर, डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, एसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल, सिविल सर्जन डॉ एसके झा, घाटशिला एसडीओ, एनआरएपी के कार्यपालक अभियंता, सहित जिले के तमाम विभागों के आला अधिकारी मुख्य बातें – डॉ भुनेश्वर साव को शोकॉज – गुड़ाबांधा प्रखंड को मिलेगा सांसद, विधायक […]
डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी ए वी होमकर, डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, एसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल, सिविल सर्जन डॉ एसके झा, घाटशिला एसडीओ, एनआरएपी के कार्यपालक अभियंता, सहित जिले के तमाम विभागों के आला अधिकारी मुख्य बातें – डॉ भुनेश्वर साव को शोकॉज – गुड़ाबांधा प्रखंड को मिलेगा सांसद, विधायक निधि से एंबुलेंस – कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए दूसरे जगह से कर्मचारी होंगे स्थानांतरित . – कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा प्रस्ताव. – खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक कराये जायेंगे. – सिंहपुरा से ज्वालकाटा होते हुए बालीजुड़ी तक बनेगा सड़क – ज्वालाकाटा हाइ स्कूल की चाहरदीवारी बनेगी. – एक सप्ताह में खराब चापाकल किये जायेंगे ठीक . – दो चैकडेम का का होगा निर्माण – प्रखंड कार्यालय में जल्द खुलेगा दाल-भात योजना केंद्र – बीडीओ को दिया गया राष्ट्रीय परिवारिक योजना का लाभ तत्काल देने का निदेश – अवैध खनन के आरोप में जेल भेजे गये ग्रामीणों की केस की करायी जायेगी जांच . –