बिष्टुपुर : चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरआइटी जनता मार्केट के अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की है. बरामद बाइक में फेक नंबर (जेएच05जेडएच-0095) लिखा हुआ था, जबकि बाइक का असली नंबर (जेएच05पी-2008) है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरआइटी जनता मार्केट के अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की है. बरामद बाइक में फेक नंबर (जेएच05जेडएच-0095) लिखा हुआ था, जबकि बाइक का असली नंबर (जेएच05पी-2008) है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. इस संबंध में लुआबासा निवासी त्रिलोचन महतो के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. मालूम हो कि त्रिलोचन की बाइक 27 मार्च को जुबिली पार्क से चोरी हो गयी थी. ——टाटा स्टील से तांबा चोरी करते चार धरायेजमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी के एलडी-वन के पास सुरक्षाकर्मियों ने तांबा तार चोरी करते हुए चार युवकों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. इसी घटना में एक युवक फरार हो गया. बिष्टुपुर थाना में सुरक्षाकर्मी संजीव राय चौधरी के बयान पर कीताडीह के रंजीत शर्मा, बागबेड़ा पोस्तोनगर के गंगु प्रधान, मंगल शर्मा तथा हरहरगुट्टू के सुनील प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.