एनएफआइआर का 59 वां जनरल काउसिंल मीटिंग दिल्ली में
जमशेदपुर. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस (एनएफआइआर) का 59 वां जनरल काउसिंल मीटिंग दिल्ली में 28-29 अप्रैल को आयोजित होगी. इसमें भाग लेने के लिए यूनियन के जोनल से स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस बाबत रेलवे बोर्ड के निदेशक नीरज वर्मा ने दपू रेलवे समेत सभी रेलवे जीएम को उचित इंतजाम करने का निर्देश […]
जमशेदपुर. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस (एनएफआइआर) का 59 वां जनरल काउसिंल मीटिंग दिल्ली में 28-29 अप्रैल को आयोजित होगी. इसमें भाग लेने के लिए यूनियन के जोनल से स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस बाबत रेलवे बोर्ड के निदेशक नीरज वर्मा ने दपू रेलवे समेत सभी रेलवे जीएम को उचित इंतजाम करने का निर्देश दिया है.10 अप्रैल को एलआरएसए की डिवीजनल मीटिंगजमशेदपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एलआरएसए) के चक्रधरपुर डिवीजन की मीटिंग 10 अप्रैल को बंडामुंडा में होगी. उक्त जानकारी एलआरएसए के राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार ने दी.