टीएमएल ड्राइव लाइन : क्वालिटी में कमी देख रुकवाया उत्पादन
-कार्यकारी निदेशक एसबी बोरवंकर व सीईओ संपत कुमार को दी सूचनासंवाददाता, जमशेदपुर टीएमएल ड्राइव लाइन में क्वालिटी में कमी देख क्वालिटी किरण नरेंद्र ने उत्पादन कार्य बंद करवा दिया. जानकारी के अनुसार कंपनी के फ्रंट एक्सल एसेंबली लाइन में क्वालिटी को लेकर विभाग के कर्मचारियों में असंतोष था. इसकी सूचना पाकर किरण नरेंद्र वहां पहुंची […]
-कार्यकारी निदेशक एसबी बोरवंकर व सीईओ संपत कुमार को दी सूचनासंवाददाता, जमशेदपुर टीएमएल ड्राइव लाइन में क्वालिटी में कमी देख क्वालिटी किरण नरेंद्र ने उत्पादन कार्य बंद करवा दिया. जानकारी के अनुसार कंपनी के फ्रंट एक्सल एसेंबली लाइन में क्वालिटी को लेकर विभाग के कर्मचारियों में असंतोष था. इसकी सूचना पाकर किरण नरेंद्र वहां पहुंची व लाइन बंद करवा दी. इस मामले की सूचना क्वालिटी को विशेष रूप से देख रहे टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक सह टीएमएल ड्राइव लाइन के चेयरमैन एसबी बोरवंकर को दी व टीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ संपत कुमार को भी उन्होंने दे दी. बाद में लाइन मशीन में व्याप्त कमियों में कुछ सुधार व अन्य पर बात होने के पश्चात लाइन चालू किया गया. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी देने से सभी बच रहे हैं.