profilePicture

जेजे ईरानी एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आज

शिक्षक व छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू होंगे इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ राधाकृष्णनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टाटा स्टील एजुकेशनल एक्सीलेंस प्रोग्राम के तहत प्रदान किया जानेवाला डॉ जेजे ईरानी एक्सीलेंस अवार्ड किस स्कूल की झोली में जायेगा, बुधवार की शाम को सार्वजनिक हो जायेगा. बुधवार की शाम टाटा स्टील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

शिक्षक व छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू होंगे इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ राधाकृष्णनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टाटा स्टील एजुकेशनल एक्सीलेंस प्रोग्राम के तहत प्रदान किया जानेवाला डॉ जेजे ईरानी एक्सीलेंस अवार्ड किस स्कूल की झोली में जायेगा, बुधवार की शाम को सार्वजनिक हो जायेगा. बुधवार की शाम टाटा स्टील की ओर से 10वें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन डॉ राधाकृष्णन होंगे. समारोह एक्सएलआरआइ परिसर स्थित टाटा ऑडिटोरियम में होगा. टाटा क्लालिटी मैनेजमेंट सर्विसेज की ओर से इस समारोह का आयोजन किया जाता है.दो चरण में होगा कार्यक्रमसमारोह के कार्यक्रमों को दो चरणों में बांटा गया है. पहला चरण दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक होगा. यह विद्यार्थी व शिक्षकों के लिए होगा, जिसमें वे डॉ राधाकृष्णन से रू-ब-रू होंगे. उनसे बात कर सकेंगे. इसमें शहर स्थित विद्यालयों के सीनियर विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके बाद दूसरे चरण अवार्ड फंक्शन होगा. इसमें स्कूलों के प्रदर्शन के अनुरूप उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि डॉ राधाकृष्णन के अलावा टाटा स्टील एचआरएम के उपाध्यक्ष सुरेश दत्त त्रिपाठी भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version