महाराष्ट्र की तरह झारखंड में हो व्यवस्था
– क्षेत्रीय भाषाओं व फिल्मों का होगा विकासजमशेदपुर. भोजपुरी नवचेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के लोगों में राष्ट्रभाषा एवं राष्ट्रगान के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए दिये गये निर्देशों की सराहना की है. उन्होंने झारखंड, बिहार, यूपी समेत पूर्वांचल के अन्य प्रदेशों में भी उक्त व्यवस्था लागू […]
– क्षेत्रीय भाषाओं व फिल्मों का होगा विकासजमशेदपुर. भोजपुरी नवचेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के लोगों में राष्ट्रभाषा एवं राष्ट्रगान के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए दिये गये निर्देशों की सराहना की है. उन्होंने झारखंड, बिहार, यूपी समेत पूर्वांचल के अन्य प्रदेशों में भी उक्त व्यवस्था लागू किये जाने की मांग की है. ज्ञात हो कि श्री फड़नवीस ने राज्य के सिनेमा मालिकों को प्राइम टाइम में मराठी फिल्में दिखाने तथा हॉल में फिल्म से पूर्व राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से प्रसारित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने उक्त व्यवस्था झारखंड में भी लागू कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने तथा उनसे इसकी मांग करने की घोषणा की है, ताकि राज्य में क्षेत्रीय भाषाओं (भोजपुरी, संथाली, नागपुरी आदि) का उत्थान हो. क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का भी विकास हो सकेगा. इससे लोगों में अपनी भाषा के प्रति लगाव बढ़ेगा.