ेसोनारी : सोनू – कलाम ने पुलिस के सामने चमकायी तलवार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखुंटाडीह (सोनारी) में फिर खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. मंगलवार की रात पुलिस की मौजूदगी में अपराधी सोनू सियाल और कलाम ने खुंटाडीह में छोटू के घर पर तलवार चमकायी. साथ ही बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. छोटू के समर्थन में रविदास का भाई बाबू दास साथियों के साथ खुंटाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 12:04 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखुंटाडीह (सोनारी) में फिर खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. मंगलवार की रात पुलिस की मौजूदगी में अपराधी सोनू सियाल और कलाम ने खुंटाडीह में छोटू के घर पर तलवार चमकायी. साथ ही बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. छोटू के समर्थन में रविदास का भाई बाबू दास साथियों के साथ खुंटाडीह पहुंचा, तब तक कलाम और सोनू थाना पहुंच गया था. इधर छोटू समेत बस्ती के कई लोग भी थाना पहुंच गये थे. थाना में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी जगदीश प्रसाद, कदमा व सोनारी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. डीएसपी जगदीश प्रसाद ने कहा कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे शांत करा दिया गया है. ——-क्या है मामलाजानकारी के मुताबिक रवि दास का भाई खुंटाडीह निवासी बाबू दास मंगला पूजा मनाने के लिए नदी गया था. वहां पर बाबू दास को सोनू सियाल और कलाम ने धमकाया, मारपीट की. वहां से दोनों खुंटाडीह स्थित छोटू के घर पहुंचेे. वहां छोटू को धमकाने लगा. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. इधर छोटू को धमकाने की जानकारी बाबूदास को मिली, तो वह साथियों के साथ खुंटाडीह पहुंच गया. इस बीच कलाम और सोनू थाना पहुंच गये थे .

Next Article

Exit mobile version