प्रयोगशाला में पानी पीने पर भी पाबंदी
जमशेदपुर: यूजीसी ने कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों की प्रयोगशालाओं के लिए गाइड लाइंस जारी किये हैं जिसमें सिगरेट, शराब, गुटखा आदि के प्रयोग की बात तो दूर प्रयोगशाला में पानी पीने पर भी पाबंदी लगाने का आदेश दिया है. साथ ही प्रयोगशालाओं के रेडियो एक्टिव व रसायननिक तत्वों को पूरी तरह नष्ट करने का […]
जमशेदपुर: यूजीसी ने कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों की प्रयोगशालाओं के लिए गाइड लाइंस जारी किये हैं जिसमें सिगरेट, शराब, गुटखा आदि के प्रयोग की बात तो दूर प्रयोगशाला में पानी पीने पर भी पाबंदी लगाने का आदेश दिया है. साथ ही प्रयोगशालाओं के रेडियो एक्टिव व रसायननिक तत्वों को पूरी तरह नष्ट करने का भी निर्देश दिया है.
रेडियो आइसोटॉप्स के बारे में यूजीसी ने गाइड लाइन भी जारी किया है. कुलपति को लिखे पत्र कहा कि प्रयोगशाला में रिसर्च या प्रैक्टिकल के बाद रेडियो एक्टिव व रसायनिक तत्वों को इस्तेमाल के बाद यू हीं छोड़ दिया जा रहा है.
कई बार विद्यार्थी प्रयोगशाला में खुद से इन तत्वों का उपयोग करने लगते हैं. जिससे यह खुला रह जाता है या फिर गिर जाता है, जो खतरनाक है. कुलपति को निर्देश दिया गया है कि प्रयोगशाला में किसी वरीय शिक्षक की देखरेख व निर्देशन में ही विद्यार्थी ऐसे तत्वों का उपयोग करें. रेडिएशन वर्कर को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है. वैसी प्रयोगशाला, जहां रेडियो आइसोटॉप्स का उपयोग हो रहा है, उसका ठीक ढंग से रख रखाव हो, जहां पर इन तत्वों को नष्ट किया जाना है, एरिया की पहचान कर बोर्ड लगाना आवश्यक है.