एनएमएल में बीटीटीडी सेमिनार आज

जमशेदपुर. एनएमएल प्रेक्षागृह में गुरुवार से दो दिवसीय बीटीटीडी -2015 सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. स्टूडेंट्स मेटलर्जिकल सेमिनार (विहाइंड द टीचर डेस्क-2015) का उक्त आयोजन आइआइएम जमशेदपुर चैप्टर, टाटा स्टील और सीएसआइआर-एनएमएल के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. इसका उद्घाटन सुबह साढ़े नौ बजे होगा. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

जमशेदपुर. एनएमएल प्रेक्षागृह में गुरुवार से दो दिवसीय बीटीटीडी -2015 सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. स्टूडेंट्स मेटलर्जिकल सेमिनार (विहाइंड द टीचर डेस्क-2015) का उक्त आयोजन आइआइएम जमशेदपुर चैप्टर, टाटा स्टील और सीएसआइआर-एनएमएल के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. इसका उद्घाटन सुबह साढ़े नौ बजे होगा. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी ने बताया कि उदघाटन समारोह में मुख्यवक्ता आइआइटी खड़गपुर के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर सौभिक भट्टाचार्या होंगे.

Next Article

Exit mobile version