बागबेड़ा : 11 बस्तियों को नियमित करने की मांग – फोटो ऋषि 6
– पार्षद व मुखिया 13 को डीसी ऑफिस के सामने धरना पर बैठेंगेसंवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा क्षेत्र की 11 बस्तियों को नियमित करने की मांग की तेज होने लगी है. बागबेड़ा विकास समिति ने इसके लिए 13 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है. बुधवार को बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत प्रांगण में आयोजित संवाददाता […]
– पार्षद व मुखिया 13 को डीसी ऑफिस के सामने धरना पर बैठेंगेसंवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा क्षेत्र की 11 बस्तियों को नियमित करने की मांग की तेज होने लगी है. बागबेड़ा विकास समिति ने इसके लिए 13 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है. बुधवार को बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में क्षेत्र की पार्षद लक्ष्मी देवी ने कहा कि बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र में लोग 50-60 वर्षों से रह रहे हैं, इसलिए गाढ़ाबासा, श्यामनगर-कच्चू बागान, आनंदनगर, बजरंगटेकरी, बाबाकुटी, नया बस्ती, गांधीनगर, रामनगर, पोस्तुनगर, कीताडीह-ग्वालापट्टी, संजय नगर को नियमित करना होगा. 86 बस्तियों के तर्ज पर इन 11 बस्तियों के लोगों को भी मालिकाना हक या नियमित किया जाये.