मुंशी मोहल्ला मसजिद कमेटी की डीसी से शिकायत
जमशेदपुर. मानगो मुंशी मोहल्ला मसजिद के नीचे के दुकानदारों ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मसजिद कमेटी द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत की है. दुकानदार मो. मुजफ्फर जमाल, शफीकुर रहमान, सिद्दिक हुसैन अंसारी, नौशाद ने ज्ञापन में कहा है कि वे लोग मसजिद के नीचे 40 वर्षों से किराये में दुकान चला कर अपना […]
जमशेदपुर. मानगो मुंशी मोहल्ला मसजिद के नीचे के दुकानदारों ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मसजिद कमेटी द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत की है. दुकानदार मो. मुजफ्फर जमाल, शफीकुर रहमान, सिद्दिक हुसैन अंसारी, नौशाद ने ज्ञापन में कहा है कि वे लोग मसजिद के नीचे 40 वर्षों से किराये में दुकान चला कर अपना परिवार चला रहे हैं. वहीं, कमेटी द्वारा पिछले वर्ष दुकानों को तोड़कर नये सिरे से दुकानें बनायी गयी हैं और पूर्व की तरह दुकान देने का एकरारनामा बनवाया गया. सभी दुकानें झारखंड स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड भी थीं, लेकिन नई दुकानें बनने के बाद एकरारनामे के अनुसार दुकानें नहीं दी गयी. कमेटी द्वारा उन्हेें हटाने की धमकी दी जा रही है. उन लोगों ने मसजिद कमेटी के सचिव शाहिद इकबाल के विरुद्ध 9 मार्च 2015 को कोर्ट में केस दायर किया था जो एसडीजेएम कोर्ट में लंबित है. इस दौरान दुकानदारों ने डीसी से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.