बर्मामाइंस : चूना भट्ठा मामले में दोनों पक्षों में सुलह (फोटो : दूबे जी का)
– सिटी एसपी की उपस्थिति में हुई वार्ता संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस के चूना भट्ठा में मंगलवार शाम मनसा पूजा के दौरान थाली फेंकने और महिलाओं से मारपीट के मामले में बुधवार को सुलह हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग, सटी एसपी चंदन झा व सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी मौजूद थे. एसपी श्री झा […]
– सिटी एसपी की उपस्थिति में हुई वार्ता संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस के चूना भट्ठा में मंगलवार शाम मनसा पूजा के दौरान थाली फेंकने और महिलाओं से मारपीट के मामले में बुधवार को सुलह हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग, सटी एसपी चंदन झा व सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी मौजूद थे. एसपी श्री झा ने दोनों पक्ष के लोगों से आश्वासन देने को कहा कि भविष्य मेें ऐसी घटना न हो. सिटी एसपी ने लोगों को बताया कि परेशानी होने पर सबसे पहले अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचना दें. वहीं दूसरी ओर बैठक की खबर मिलने पर पूरी बस्ती और कैरेज कॉलोनी के लोग एकजुट हो गये. भीड़ को देखते हुए बर्मामाइंस थाना सहित सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेटा, गोलमुरी थाना प्रभारी एमएम सिंह, टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय और ब्रज वाहन टीम के पुलिस पदाधिकारी अपने दल बल के साथ चूना भट्ठा पहुंचे. पुलिस ने लोगों की भीड़ हटायी. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम मनसा पूजा के दौरान पास के दो युवक भोलू और मनीष ने उत्पात मचाया था. महिलाओं से मारपीट की थी. इसके विरोध में बस्ती के लोगों ने बर्मामाइंस थाना के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. दोनों की गिरफ्तारी के बाद बस्ती के लोगों ने हंगामा को शांत किया था.