लाइप रिपोर्टर @ जमशेदपुरइंगलैंड के ससेक्स स्थित ओरियन हाइस्कूल से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं के दौरे के मद्देनजर लोयोला स्कूल में छात्र-छात्राओं की ओर से बुधवार को आर्ट एंड क्रॉफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका अवलोकन करने के पश्चात शिक्षक रसेल अरनॉट व शिक्षिका पिप्पा बेट्स काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी यहां के बच्चों की प्रतिभा व भारतीय संस्कृति की समृद्धि झलकती है. जमशेदपुर के स्कूलों में काफी स्वतंत्रता है और बच्चे प्रतिभावान हैं. यहां के बच्चे काफी अच्छा कर रहे हैं. मेहमान शिक्षकों ने टाटा स्टील व शहर की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां पर्यावरण, स्वच्छता आदि भी देखने को मिल रही है. शहर का परिदृश्य इसकी प्रगति का परिचायक है. उन्होंने जुबिली पार्क भी देखा, जिसने उन्हें काफी आकर्षित किया. दोनों ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रायोजित एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां आये हैं. स्कूल के आर्ट एंड क्रॉफ्ट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों ने सौरा आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, एंबोस, ट्राइबल आर्ट, पॉट पेंटिंग, सॉफ्ट टॉय, एन्वेलप, क्वीलिंग, बुनाई आदि का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन, शिक्षक-शिक्षिका व अन्य लोग उपस्थित थे. प्रदर्शनी में क्लब मॉडरेटर शिक्षिका बलविंदर व लीलावती, क्लब के प्रेसिडेंट छात्र कौस्तब समेत सदस्य छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisement
लोयोला स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित
लाइप रिपोर्टर @ जमशेदपुरइंगलैंड के ससेक्स स्थित ओरियन हाइस्कूल से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं के दौरे के मद्देनजर लोयोला स्कूल में छात्र-छात्राओं की ओर से बुधवार को आर्ट एंड क्रॉफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका अवलोकन करने के पश्चात शिक्षक रसेल अरनॉट व शिक्षिका पिप्पा बेट्स काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी यहां के बच्चों की प्रतिभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement