चावल के दाने के बराबर है दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर

मिशिगन. हमने कंप्यूटर्स को बड़े कमरे जितने बड़े कॉम्पोनेन्ट्स से हल्के-फुल्के टैबलेट डिवाइसेज में सिमटते देखा है, लेकिन, कंप्यूटर के एस्टैब्लिश्ड साइज को पीछे छोड़ते हुए मिशिगन यूनिवर्सिटी के रीसर्चर्स ने एक ऐसा कंप्यूटर तैयार किया है, जिसका आकार चावल के दाने के बराबर है. द डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मिशिगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:04 PM

मिशिगन. हमने कंप्यूटर्स को बड़े कमरे जितने बड़े कॉम्पोनेन्ट्स से हल्के-फुल्के टैबलेट डिवाइसेज में सिमटते देखा है, लेकिन, कंप्यूटर के एस्टैब्लिश्ड साइज को पीछे छोड़ते हुए मिशिगन यूनिवर्सिटी के रीसर्चर्स ने एक ऐसा कंप्यूटर तैयार किया है, जिसका आकार चावल के दाने के बराबर है. द डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मिशिगन माइक्र ो मोट (एम3) को दुनिया का सबसे छोटा ऑटोनोमस कंप्यूटर माना जा रहा है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और फैकल्टीज करीब एक दशक से इस पर कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं. इसके साइज के हिसाब से इसे न आंकें, क्योंकि यह कंप्यूटर तसवीरें ले सकता है, टेम्प्रेचर रीड कर सकता है और प्रेशर की रीडिंग्स ले सकता है. इसे आगे मेडिकल या औद्योगिक क्षेत्र में इस्तेमाल किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम3 को बॉडी में इंजेक्ट किया जा सकता है. ऑयल इंडस्ट्री में भी उसका उपयोग किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version