बारिश से सड़क हुआ कीचड़मय, वाहन चालक हुए परेशान
फोटो8 सोनुवा 1 – बारिश से कीचड़मय हुआ डायवर्सन.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में मंगलवार रात व बुधवार दोपहर को हुई बारिश से चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य सड़क कीचड़मय हो गयी. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ मालूम रहे कि चक्रधरपुर से गोइलकेरा के बीच सड़क का चौड़ीकरण कार्य साउथ-इस्ट कंपनी द्वारा किया जा रहा है़ […]
फोटो8 सोनुवा 1 – बारिश से कीचड़मय हुआ डायवर्सन.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में मंगलवार रात व बुधवार दोपहर को हुई बारिश से चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य सड़क कीचड़मय हो गयी. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ मालूम रहे कि चक्रधरपुर से गोइलकेरा के बीच सड़क का चौड़ीकरण कार्य साउथ-इस्ट कंपनी द्वारा किया जा रहा है़ जिसमें पुलिया को तोड़ कर नयी पुलिया बनायी जा रही है़ वाहनों का आवागमन के लिए पुलिया में डायवर्सन बनाया गया़ लेकिन डायवर्सन निर्माण में कंपनी द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है़ डायवर्सन निर्माण मंे पत्थर के जगह मिट्टी डाल दी गयी है़ जिससें बारिश में मिट्टी कीचड़ में बदल जा रही है़ जो वाहन चालकों को लिए परेशानियों का कारण बन रहा है़ सड़क कीचड़मय होने के कारण बुधवार सुबह एक टे्रलर भी आसनतलिया गांव के पास फंस गया था़ जिसको काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.